Tranding
Wed, 23 Jul 2025 08:22 PM

मुहर्रम पर्व को शांतिऔर सौहार्द बनाकर मनाने की गई अपील:--उर्दू एक्शन कमिटी पश्चिम चंपारण

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

मुस्लिम समुदाय का महान पर्व माहे मोहर्रम,मुस्लिम समुदाय के लोग आपसी भाईचार्गी ,प्रेम स्नेह,संप्रदायिक सौहार्द बनाकर प्रति वर्ष मनाते हैं,इस वर्ष भी इस महान पर्व को बड़ी सादगी एवं आपसी सौहार्द, सहमति कायम रखते हुए मनाने कीअपील,जिला उर्दू एक्शन कमेटी,पश्चिम चंपारण के जिला कमेटी के सदस्यों ने की है। वैसे देखा जाए तो जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के स्तर से भी इस पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने कीअपील की गई है,साथ ही पुलिस व्यवस्था को चुस्त, चाक-चौबंद रखा गया है, इसकेअलावा सभी चौक चौराहों,अति संवेदनशील, संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घट सके।

जिला उर्दू एक्शन कमिटी, पश्चिम चंपारण के सभी सदस्यों ने एक मीटिंग करके लोगों को अमन कायम रखते हुए इस पर्व को मनाने की जबर्दस्तअपील की है,साथ ही इस मीटिंग के माध्यम से सभी सदस्यों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि अपनेअपने मोहल्ले और चौक चौराहों पर एक शांति समिति गठित कर इस पर चौकसी रखी जाए,ताकि आपसी सौहार्द बना रहे ताकि दूसरे मजहब के मानने वाले लोगों को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं पहुंचे। जिला उर्दू एक्शन कमेटी के सदस्यों ने अपने हिंदूभाइयों से मिलकर भीआपसी सद्भाव बनाए रखने की जबरदस्त अपील की है,ताकि इस शहर में किसी तरह की कोईआपसी सौहार्द नहीं बिगड़ सके,इसके साथ ही किसी तरह की अप्रिय घटना भी नहीं घटे।इस संबंध में जिला उर्दू एक्शन कमेटी के अध्यक्ष,सुरैया सहाब,कन्वेनर, डॉक्टरअमानुल्ल हक,सैयद शहाबुद्दीनअहमद,आलमगीर हुसैन,जगदेव प्रसाद,शकील हैदर,इम्तियाजअली,मौलाना फहीम हैदर नदवी,अनवरी खातून इत्यादि जिला उर्दू एक्शन कमेटी के सदस्य मीटिंग में उपस्थित थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
109

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap