Tranding
Wed, 23 Jul 2025 03:43 PM
धार्मिक / Jul 22, 2025

इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने 246 मुतवल्लियों को किया सम्मानित।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के तत्वाधान में पैगामे मुहब्बत के हिमायतियों मुतवल्लियों का सम्मान समारोह आयोजित शाही इमामबाड़ा स्टेट मियां बाजार के अमन हाल में किया प्रोग्राम की सदारत इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के सदर सैयद इरशाद अहमद ने किया संचालन डॉ दिलशाद गोरखपुरी ने किया 

प्रोग्राम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉक्टर मोहसिन खान थे कारी जमील अहमद मिस्बाही ने कलाम ए पा तिलावत से प्रोग्राम की शुरूआत किया शहरे गोरखपुर में मोहर्रम त्योहार और उसके जुलूसों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में मुतवालियों की भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता 

जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि तकरीबन सैकड़ो मुतवालियों को अंगवस्त्र व उपहार देकर अमन शान्ति के लिए काम करने वालों को सम्मानित कर पैगामे मुहब्बत का सन्देश दिया गया 

जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने आगे कहा जो लोगों ने शान्ति पूर्वक मोहर्रम जुलूस को सम्पन्न कराया वही सम्मान के हकदार हैं 

इस संबन्ध में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन का सहयोग के प्रति शुक्रिया अदा करते हैं महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा हम अमन के चाहने वालों का खैर मकदम कर शुक्रिया अदा करते हुए सम्मानित कर रहे हैं 

और इस्लामी वसूलो के तहत वृक्षारोपण अभियान चलाया गया 

और कर्बला के शहीदों के प्रति खेराजे अकीदत पेश किया । 

पूर्व मिनिस्टर डॉ मोहसिन खान ने कहा अमन से देश मुल्क तरक्की करेगा अमन शांति के लिए कमेटी जो कार्य कर रही है इसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है कमेटी मोहर्रम में शांति व अमन का की हिमायती है जुलूस मोहर्रम में अनुशासन के लिए हम कमेटी के शुक्रिया अदा करते हैं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रहमत अली कारी जमील अहमद मिस्बाही ने कहा सफल कार्यक्रम के लिए हम इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के सभी लोगों को बधाई देता हूं और यकीन दिलाता हूं हमारे लिए जो भी काम होगा हम पूरी तरह तैयार है कार्यक्रम में मुख्य रूप से शकील शाही मोहम्मद वसीम सैयद वसीम इकबाल कबीर अली डॉ जावेद हामिद अंसारी मोहम्मद अनीस एडवोकेट तमाम लोग उपस्थित है 

सम्मानित होने वालों में अब्बास उस्ताद इमामुद्दीन महफूज अंसारी रियाज खान अरमान सिद्दीकी मोहम्मद सलीम इरफान हमीद राजू राजू मतवाली मोहम्मद इरफान नासिर अली अब्दुल वहाब खान सफीक अहमद चांद खान दिलशाद अहमद इकबाल अहमद निजामुद्दीन नवाबुल हसन सुल्तान खान मोहर्रम अली अजहर आलम वकील अहमद मुस्ताक खान रेहान अली शमीम अहमद शाहिद 246 मुतवल्लियों को सम्मानित किया गया

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
1

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap