बलिया में पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ पत्रकारों ने बेल्थरा रोड एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बेल्थरा रोड बार एसोसिएशन का पत्रकारों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन
धनंजय शर्मा
बेल्थरा रोड, बलिया। बलिया के एक पत्रकार पर बांसडीह थानाध्यक्ष द्वारा फर्जी एफ.आई.आर. दर्ज करने को लेकर जिले में पत्रकारों ने आज काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया, इसी क्रम में बेल्थरा रोड के पत्रकारों ने उप उपजिलाधिकारी बेल्थरा रोड अखिलेश कुमार यादव को पत्रकारों का उत्पीड़न रोकने और पत्रकारों की सुरक्षा संबंधी मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
आज सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति, सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ की बेल्थरा रोड इकाई के बैनर तले संगठन के आजमगढ़ मंडल प्रभारी अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में तहसील बेल्थरा रोड में पहुंचे पत्रकारों ने एक जुटता दिखाते हुए बलिया जनपद सहित पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन और अराजक तत्वों द्वारा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया व सोशल मीडिया के पत्रकारों को प्रताड़ित, उत्पीड़ित किए जाने के विरुद्ध काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में तहसील बार एसोसिएशन बेल्थरा रोड ने भी अपना समर्थन जताया। पत्रकारों के प्रदर्शन में पहुंचे अधिवक्ताओं ने पत्रकारों और अधिवक्ताओं पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताया उन्होंने इस आंदोलन में पत्रकारों का हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन के इस प्रवृत्ति की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पत्रकारों का उत्पीड़न तत्काल रोकने, फर्जी मुकदमे वापस लेने, पुलिस व प्रशासन के लोगों को इस पर प्रभावी रोक लगाने के साथ ही मीडिया कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम अखिलेश कुमार यादव को सौंपा गया।
एसडीएम बेल्थरा रोड ने मीडिया कर्मियों द्वारा दिए गए ज्ञापन को उपजिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पत्रकार धनंजय कुमार शर्मा, घनश्याम शर्मा, अभयेश मिश्र, अशोक जायसवाल, शब्बीर अहमद, अब्दुस्समद, ओम प्रकाश सिंह, नीलेश दीपू, अनमोल आनंद, शहजाद हुसैन, मोइन अंजुम, खालिद नफीस, संजय ठाकुर, संजीव उर्फ उमेश बाबा, बेल्थरा रोड तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शौकत अली एड०, मंत्री दिनेश राजभर एड०, उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश उपाध्याय एड०, अरुण कुमार श्रीवास्तव एड०, मुनेश चंद्र वर्मा एड०, राशिद कमाल पाशा एड०, वीरेंद्र बहादुर यादव एड०, आशुतोष एड०, अतुल कुमार एड०, फुलेंद्र सिंह एड०, हरेंद्र राजभर एड०, देवेंद्र कुमार गुप्त एड०, दानिश एड०, अब्दुर्रहमान एड० सहित दर्जनों पत्रकार व अधिवक्ता शामिल रहे।