धरधरी नदी में लापता बालक का शव बरामद
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार
बीते बुधवार को जिले के डोभी प्रखंड स्थित धरधरी नदी में आई भीषण बाढ़ के दौरान लापता बालक का शव आज देर शाम बेला गांव के निकट चहका के पास से बरामद किया गया हैl प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि चहका के निकट चंद लड़के मछली मार रहे थेl इसी बीच किसी शव को पानी में बहते हुए देखाlमछली मार रहे लोगों ने शव को अपने कब्जे में लेकर बाहर निकाला lशव की शिनाख्त के पश्चात मृतक के परिजनों को सूचना दी गईlगौरतलब है कि बीते 16 जुलाई 2025 को धरधरी नदी में आए भीषण बाढ़ के दौरान कुरमावां गांव के रहने वाले रंजीत कुमार के 12 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार नदी में बह गया था lजिसे काफी खोजबीन के बाद भी शव का पता नहीं चल सका था l खोजबीन में बचाव टीम के साथ-साथ पूरा प्रशासनिक महकमा भी शामिल थाl