आपसी रंजिश में ईंट पत्थर के साथ धारदार हथियार से हमला 4 हुए घायल
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
नगर थाना क्षेत्र के कालीबाग और लिबर्टी सिनेमा के पास आपसी रंजिश को लेकर ईंट पत्थर के साथ धारदार हथियार का भी इस्तेमाल किया गया,जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं। संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि घटना वार्ड नंबर 11 की बताई गई है,इसमें अमजद, दिलनवाज नामक युवक के अलावा अन्यअपराधी भी शामिल थे,जो एक दूसरे को अपना वर्चस्व दिखाने के लिए साथ ही प्रतिबंधित मांस के खरीद बिक्री को छुपाने को लेकर एक दूसरे के घर पर घंटा ईंट पत्थर और धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया,जिसमें दो महिलाऔर दो पुरुष बुरी तरह घायल हो गए जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को शांत बनाए रखने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है,साथ ही संबंधित अपराधियों की पकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी है।पुलिस का गस्ती दल अपनी ड्यूटी पूरी करने में सक्षम नहीं हो पा रही है,अगर पुलिस का गस्ती दल ड्यूटी पर रहती तो इस तरह की घटना नहीं घटती।इस तरह की घटना होनाआम बात बन गया है,आपसी वर्चस्व का प्रदर्शन करनाआर्थिक स्थिति से मजबूती होने का पहचान है।आपसी रंजिश,आपसी लड़ाई के पीछे पूर्व का विवाद भी होता है।एक समान व्यवसाय करने वाला के साथ ऐसा ही होता है।इन सब घटनाओं पर पुलिस को पैनी नजर रखनी चाहिए,साथ ही संलिप्तअपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होना चाहिए।