सप्तक्रांति ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत, मचा कोहराम, फैली सनसनी
शहाबुद्दीन अहमद
बैरिया, बिहार
दिल्ली आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली सुपरफास्ट सप्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से हापुड़ स्टेशन केआसपास गिरकर नरकटियागंज के युवक की मौत हो गई।युवक आनंद विहार से अपने घर आ रहा था इसी क्रम में हापुड़ जंक्शन के पास चलती ट्रेन से गिर गया, अधिक भीड़ होने के चलते वह सामान्य डिब्बी के दरवाजे के पास खड़ा था,पैर फिसलने के कारण वह ट्रेन से गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज नगर के शिवगंज वार्ड संख्या 7 निवासी,हारून मियां का 22 वर्षीय पुत्र, सेराज आलम के रूप में की गई है।परिजनों ने संवाददाता को बताया कि हापुड़ रेल पुलिस द्वारा सूचना दी गई थी। उक्त युवक ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे ट्रैक पर गिर गया,जिससे उसकी मौत हो गई।रेल पुलिस ने टिकट व मोबाइल आदि बरामद किया था, जिसके आधार पर इसकी पहचान की गई ,इधर मौत को खबर सुनते ही परिजनों का रोल रो कर बुरा हाल है, परिजनों में कोहरा मच गया, पूरे ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मृतक के पिता हारून मियां ने संवाददाता को बताया कि मेरा पुत्र प्लंबर का काम करने के लिए हरियाणा गया था,हर बार की तरह इस बार भी काम करके घर आ रहा था,ट्रेन में भीड़ होने की वजह से वह दरवाजे पर खड़ा हो गया। नरकटियागंज आरपीएफ के पोस्ट कमांडर ऋतुराजकश्यप ने संवाददाता को बताया कि युवक की मौत की सूचना मिली है,हापुड रेलवे स्टेशन रेल पुलिस से भी संपर्क की गई है, युवक का शव लाने का प्रबंध किया जा रहा है।