Tranding
Wed, 23 Jul 2025 03:46 PM

8 वर्ष का एक बालक धारदार हथियार से हुआ बुरी तरह घायल, इलाज जारी

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

एक 8 वर्षीय बालक धारदार हथियार से बुरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है।

संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, महावीरी अखाड़ा के शुरू होने मेंअभी समय है,फिर भी नवयुवक इसको लेकर धारदार हथियार सेअपना कर्तव्य अखाड़ा में दिखने के लिए लगे हुए हैं, इसी क्रम में एक 8 वर्षीय बालक,सौरभ कुमार जो बसावरीया पीपल चौक बड़ा मंदिर प्रांगण बसवरीय वार्ड नंबर 29 के पास का है,इस मंदिर प्रांगण में भारी मात्रा में धारदार हथियार रखा जाता है,जिसे खतरे की संभावना बनी रहती है,और यह बालक भी इस चपेट मेंआ गया है।

वैसे तो पुलिस प्रशासन के द्वारा अखाड़ा उठाने की अनुमति नहीं है,फिर भी नवयुवकअपने-अपने मंदिर और चौक के पास विभिन्न प्रकार के अस्त्र-शस्त्र से अपना कर्तव्य दिखाते हैंऔर इसी में कई प्रकार के घटना कोअंजाम देते हैं,कुछ तो पूर्व के विवाद,आपसी भूमि विवादऔर कुछ आपसी रंजिश,आपसी वर्चस्व की लड़ाई में भी घटनाएं घटती रहती हैं,पुलिस प्रशासन भी शांति समिति की बैठक करके लोगों को शांति बनाए रखने की अपील करती है,मगर नवयुवक मानने वाले कहां हैं,आपसी रंजीश को भी इसीअखाड़े के खेल में निकाल लेते हैं।पुलिस प्रशासन को भी ऐसे स्थान पर पैनी नजर रखनी चाहिए ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घट सके,आपस में सांप्रदायिक सौहार्द,शांति बनी रहे।

Karunakar Ram Tripathi
1

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap