मोहर्रम के तीजा की फतिया कर लंगर तकसीम किया गया।
भारत समाचार एजेंसी
गोरखपुर, उत्तरप्रदेश।
मदरसा अर्फिया नूरिया अहले सुन्नत इमामबाड़ा परिसर में इमाम हुसैन के नाम पर फातिहा के बाद लंगर तकसीम किया गया जमुनहिया बाग चकसा हुसैन गोरखनाथ में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शाम 5:00 बजे से लंगर तक्सीम किया गया कमेटी के जनाब डॉ शकील अहमद महफूज अहमद डॉ शाहरुख अब्दुल करीम मोहम्मद मुस्तकीम सदरे आलम साजिद अली नौशाद अहमद फिरोज अहमद मोहम्मद सैफ मोहम्मद फरहान एवं मोहल्ले के सामान्य वरिष्ठ नागरिक गढ़ मैं विशेष तौर से मोहम्मद इफ्तेखार हुसैन एहतेराम हुसैन एहतेशाम हुसैन असगर अली आदि के सहयोग विशेष रहा।