डॉ अतुल कुमार मिश्रा ने एशिया बुक ऑफ दोवर्ल्ड रिकॉर्डधारी योग गुरू ज्योति बाबा का किया सम्मान।
भारत समाचार एजेंसी
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय अटल आरोग्य संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार मिश्रा ने कहा कि पिछले 35 वर्षों से काम करने वाले एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी योग गुरू ज्योति बाबा को अभी हाल में दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में मिले ग्रेट इंडियन पार्लियामेंट अवार्ड-25 के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार मिश्रा ने कहा कि नशा अब बच्चों को भी डस रहा है इसके चलते मोदी जी के नशा मुक्त भारत अभियान कैसे सफल होगा,इसीलिए पूरा जीवन नशा मुक्त भारत के लिए देने वाले योग गुरू ज्योति बाबा का सम्मान हर सामाजिक संगठन को करना चाहिए। हमारे लिए गर्व की बात है कि ज्योति बाबा हमारे संघ के राष्ट्रीय महामंत्री भी हैं इससे पूर्व बाबा को उनके नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड भी मिल चुके हैं। ज्योति बाबा ने अपने सम्मान को देश के नशा मुक्ति सेनानियों को समर्पित करते हुए कहा कि बाकी सभी रोगों का इलाज तो संभव है,लेकिन नशा मुक्त होने के लिए उतने एडवांस हॉस्पिटल गिनती के हैं जबकि नशे के रोगी करोड़ों में हो चुके हैं योगी ज्योति बाबा ने कहा कि हम शीघ्र ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में नशा मुक्ति योग शिविर होम्योपैथी के साथ लगाएंगे। जिसमें नशा मुक्ति दवा फ्री दी जाएगी। खुशियों में शामिल अन्य प्रमुख नशा मुक्ति सेनानी महंत राम अवतार दास,सुशील बाजपेई एडवोकेट, विकास गौड़ एडवोकेट,राजेंद्र केसरवानी,अजीत खोटे, रवि शुक्ला इत्यादि थे।