Tranding
Fri, 04 Jul 2025 03:56 AM
धार्मिक / Jul 03, 2025

सातवीं मोहर्रम के जुलूस के मुतवल्लियों को इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने किया सम्मानित।


मोहर्रम की सातवीं का जुलूस महानगर के विभिन्न इमामबाड़ों से निकला।

भारत समाचार एजेंसी

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

शहर के प्रमुख इमामबाड़ों के जुलूसों को हर साल की तरह इस साल भी अपनी पुरानी परंपराओं के अनुसार आज मोहल्ला जाफरा बाजार बड़े काजीपुर हजारीपुर रुद्रपुर पुराना गोरखपुर अलीपुर जमुनहिया चक्सा हुसैन दीवान बाजार का जुलूस बड़े अदबो एतराम के साथ निकला।

जुलूस को चरन लाल चौक पर पहुंचे ही इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के सभी सदस्य जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में सभी मुतवालियों का जोरदार इस्तकबाल करके उनका हौसला अफजाई किया गया। जुलूस में इस्लामीक परचम परचम रसन चौकी घोड़ा ऊंट बैंक आकर्षण का केंद्र रहा। मातमी धुन बजाकर हज़रत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों को खेराजे अकीदत पेश किया। छोटे-छोटे बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे।

जुलूस का स्वागत करने वालों में महासचिव हाजी सोहराब खान डॉक्टर वसीम इकबाल शकील शाही फजल खान डॉक्टर जावेद कबीर अली आफताब अहमद तमाम लोग उपस्थित थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
2

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap