लेखा कार्यालय संत कबीर नगर ने बनाया पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड|
शासनादेश निर्गत होने के 06 घंटे के भीतर DA अंतर का कराया भुगतान|
संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश।
आज तकरीबन 02:30 बजे DA बढ़ोतरी के सम्बन्ध में शासन द्वारा आदेश निर्गत किया गया| उपरोक्त घोषणा के क्रम में महज 02 घंटे के भीतर लेखा कार्यालय द्वारा त्वरित गति से कार्य करते हुए सायं 04 बजे तक DA अंतर का बिल ट्रेज़री में प्रस्तुत कर दिया गया जिसे ट्रेज़री द्वारा अप्रूव भी कर दिया गया हैँ | उपरोक्त DA बढ़ोतरी दिनांक 01.07.2024 से प्रभावी हैँ, अतः तीन माह (जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर) का बकाया अंतर समस्त 09 ब्लॉक के शिक्षकों को भुगतान होगा| इस भुगतान में लेखा कार्यालय, लेखाधिकारी अभिनव कुमार सिंह एवं वरिष्ठ कोषधिकारी श्री त्रिभुवन लाल की विशेष भूमिका रही|
04 ब्लॉक के शिक्षकों के लिए दोहरी ख़ुशी का अवसर हैँ|
बोनस का शासनादेश दिनांक 23.10.2024 को तकरीबन सायं 06 बजे के उपरांत निर्गत हुआ| दिनांक 24.10.2024 को शासनादेश निर्गत होने के 24 घंटे के भीतर चार ब्लॉको (खलीलाबाद, बेलहर, सेमरियवा एवं बघौली) का बोनस बिल ट्रेज़री में प्राप्त करा दिया गया जो की अप्रूव भी हो चुका हैँ|
लेखा कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त 04 ब्लॉको के खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा त्वरित गति से शिक्षकों का कार्य प्रमाणन कार्यालय में उपलब्ध करा दिया गया था| सभी शिक्षकों को ₹6908 रूपया बोनस के रूप में प्राप्त होगा|
शासन द्वारा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा संत कबीर नगर को वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा बस्ती का दिया गया अतिरिक्त प्रभार|