Tranding
Wed, 23 Jul 2025 08:50 PM
यातायात / Sep 25, 2024

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस ने 981 वाहनों का किया चालान।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक यातायात मनोज कुमार राय एवं टीएसआई रामवृक्ष यादव एवं अन्य यातायात कर्मियों के सहयोग से शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु शहर क्षेत्र में चेकिंग/अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसमें मोहद्दीपुर से कूड़ाघाट मार्ग पर उल्टी लेन में चलने वाले एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया ।

एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि उल्टी लेन में चलने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 68 वाहनों का चालान किया गया तथा नो पार्किंग में खड़े 109 वाहनों के विरूद्ध एम०वी०एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही करते हुये एवं क्रेन द्वारा 8 वाहनों को यातायात यार्ड में लाकर चालान की कार्यवाही की गयी एवं सभी वाहन चालकों को जागरूक किया गया कि अपने वाहनों को उल्टी लेन में न चलायें साथ ही साथ अपने वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें। मोहद्दीपुर चौराहे पर आई०टी०एम०एस० के पी०ए० सिस्टम द्वारा एनाउन्स करते हुये बताया गया कि यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।

रेती चौराहा से लालडिग्गी मार्ग पर खड़े ठेला-खोमचा एवं वाहनों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी, जिसमें सड़क से ठेला खोमचा वालों को हटाया गया। शहर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 981 वाहनों का एम०वी०एक्ट की विभिन्न धाराओ में चालान किया गया तथा शमन शुल्क रू0 64500/- जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
91

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap