बिजली निजीकरण के विरोध में 110 वार्डों के 350 स्थानो पर पीडीए कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया।
बिजली का निजीकरण अभियान भाजपा सरकार ने वापस ना लिया तो बिजली पर हल्ला बोल आंदोलन आरंभ होगा - हाजी फजल महमूद
भारत समाचार एजेंसी
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
बिजली के निजीकरण के विरोध में तथा विभागों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों तथा कामगारों को परमानेंट नियुक्त दिए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी की पीडीए टीम सहित सपा के 15 फ्रंटल संगठनों सहित महानगर के 110 वार्डों के 350 स्थानो पर काली पट्टी बांधकर भाजपा सरकार का विरोध दर्ज कराया इसके बाद शाम 3:00 बजे सपा कार्यालय साथ नवीन मार्केट में सपा तथा फ्रंटल टीमों तथा पीडीए मिशन के उपस्थित विशाल कार्यकर्ताओं को सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधित करते हुए कहा कि सपा बिजली का निजीकरण विरोध में हल्ला बोल आंदोलन आरंभ करेगी यदि समय रहते भाजपा ने निजीकरण के प्रस्ताव वापस न हुआ तो पीडीए प्रत्येक घरों में जाकर भाजपा की जन विरोधी बिजली निजीकरण का विरोध व्यापक तैयारी के साथ होगा क्योंकि दूसरी ओर बिजली के बिलों में बढ़ोतरी कर उपभोक्ताओं की जेब काटी जा रही है महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराने में जो पीडीए मिशन द्वारा सपा को सफलता मिली है उसका पूरा आकंलन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेज कर अवगत कराया गया है।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू उपाध्यक्ष आनंद शुक्ला कोषाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल प्रवक्ता सौरभ सिंह मोहम्मद अरशद दद्दा दीपक खोटे शादाब खान आकाश निगम सैयद आरिफ मुमताज मंसूरी राजेंद्र जैसवाल मनोज चौरसिया राजू पहलवान अंसारी अमित चौरसिया नवीन दीक्षित आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे