11 वर्षीय नाबालिक के साथ 40 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म ,प्राथमिकी दर्ज ।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक 11 वर्षीय नाबालिक के साथ उसी गांव केही 40 वर्षीय व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया,घटना गोपालपुर गांव की बताई गई है पीड़िता के माने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है,पीड़िता के मां केआवेदन पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। सदर एसडीपीओ 1 विवेक दीप ने संवाददाता को बताया कि पीड़िता के मां केआवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दुष्कर्मी, अप्पू दुबे को गिरफ्तार करने हेतु छापेमारी की जा रही है। पीड़िता की मां ने संवाददाता को बताया कि अप्पू दुबे मेरे 11वर्षीय नाबालिक लड़की को खेत से पत्ता काटने के लिए बुलाकर ले गया,वही पर उसके साथ छेड़खानी और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की,साथ ही उसको दो जगह दांत काट लिया। पीड़िता के मा ने बताया केआरोपों पर केस करने पर आरोपी डरा धमका रहा है, गाली गलौज कर उल्टा केस करने को बोल रहा है। पहले तो आरोपी गांव में ही मामला को सुलझाने की कोशिश की लेकिन मामला नहीं सलटने पर पीड़िता की मां ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी।