संगठन सृजन से खुलेंगे सत्ता के द्वार / दसों नवनियुक्त सेक्टर अध्यक्षों का स्वागत।
भारत समाचार एजेंसी
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
कानपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता ने तिलक हाल में कानपुर के नवनियुक्त 10 सेक्टर अध्यक्षों का स्वागत करते हुए बताया कि सेक्टर अध्यक्षों की नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों और वार्ड अध्यक्षों संग बहुत अहम जिम्मेदारी होगी कांग्रेस के संगठन सृजन निर्माण में।मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा रहे।महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव अविनाशश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देश पर कानपुर की पांचों विधानसभा को 10 सेक्टर में बांटकर सभी नए सेक्टर अध्यक्ष नियुक्त कर दिए हैं। हर सेक्टर में 8 से 10 वार्ड हैं।पवन गुप्ता ने बताया कि संगठन सृजन से ही कांग्रेस की सत्ता में वापसी का द्वार खुलेगा।पवन गुप्ता ने बताया कि कानपुर के सभी 88 वार्डों में अध्यक्ष नियुक्त हो गए हैं।साथ ही कानपुर के सभी बूथों को 20 से 25 बूथों का एक मंडल बनाते हुए पूरे कानपुर में 85 मंडल अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिए गए हैं।
महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने तिलक हाल में नवनियुक्त सेक्टर अध्यक्षों के स्वागत में बताया कि मंडल अध्यक्षों और वार्ड अध्यक्षों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो गई है।वार्ड अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष मिलकर वार्ड से चुनाव के लिए प्रत्याशी तय करेंगे।लाल बहादुर शास्त्री सेक्टर अध्यक्ष ओम नाथ तिवारी (किदवई नगर)सरदार पटेल सेक्टर अध्यक्ष अजय प्रकाश तिवारी (किदवई नगर)कस्तूरबा गांधी सेक्टर अध्यक्ष गोविंद गुप्ता (छावनी)जाकिर हुसैन सेक्टर अध्यक्ष इजहारुल अंसारी (छावनी)गणेश शंकर विद्यार्थी सेक्टर अध्यक्ष राम जी दुबे (आर्यनगर)हसरत मोहानी सेक्टर अध्यक्ष जलील अहमद अंसारी (आर्यनगर)चंद्रशेखर आजाद सेक्टर अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह (सीसामऊ )अब्दुल कलाम सेक्टर अध्यक्ष अब्दुल जब्बार (सीसामऊ)भगत सिंह सेक्टर अध्यक्ष रवि आनंद भारती (गोविंद नगर)नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेक्टर अध्यक्ष विवेक पाल(गोविंद नगर)मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा ने सबका स्वागत किया और सबको बूथ स्तर तक मजबूत संगठन निर्माण के लिए कार्य करने की बात कही।स्वागत में मौजूद:अध्यक्ष पवन गुप्ता,पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा,शंकर दत्त मिश्रा,हरीश बाजपई,रितेश यादव,नदीम सिद्दीकी,पदम मिश्रा,तौसीफ खान,अतीक अहमद शहजादे,आनंद शुक्ला,संजय दीक्षित,अजय श्रीवास्तव शीलू,राकेश साहू,राम शंकर राय,उपेन्द्र यादव,मो सादिक आदि थे।