जीआरपी पुलिस ने ट्रेन की गेट पर खड़े यात्रियों पर डंडे से प्रहार कर लूटने वाले गिरोह के सदस्यों को किया गिरफ्तार।
जीआरपी पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन आउटर व ट्रेनों में चोरी छिनौती करने करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके पास से चार एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 150000 रुपए है। घटना का खुलासा एसपी जीआरपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी रेलवे शिव राम गौतम ने किया।
श्री गौतम ने बताया कि पकड़े गए चोरों में विक्की डोम जो तिवारीपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है इसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं इनके दो साथी लवकुश और श्याम को भी गिरफ्तार किया गया है। लवकुश संतकबीर नगर का रहने वाला है जबकि श्याम पंजाब का रहने वाला है यह मोबाइल को चुराकर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में ले जाकर बेच दिया करते थे। पकड़े गए आरोपी ट्रेन, प्लेटफार्म के पास योजना बनाकर चोरी और लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे चलती ट्रेनों व प्लेटफार्म पर सो रहे यात्रियों का सामान व मोबाइल ध्यान भटका कर चोरी कर लिया करते थे उनकी तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी आज इन्हें गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में जीआरपी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ,उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव ,उपनिरीक्षक अरविंद वर्मा हेड कांस्टेबल आशुतोष मिश्रा दिलीप गौतम, बबलू कश्यप आकाश सिंह, कॉन्स्टेबल अखिलेश यादव ,भैया लाल यादव, जयप्रकाश यादव शामिल रहे।