जिले में पदस्थापित 60 एएनएम का स्थानांतरण आदेश हुआ रद्द- निदेशक
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिले में पदस्थापित 60 एएनएम का स्थानांतरण जो विविल सर्जन बेतिया के द्वारा किया गया था को निदेशक प्रमुख ने रद्द कर दिया है। इस संबंध में सिविल सर्जन बेतिया से निदेशक प्रमुख ने स्पष्टीकरण की मांग की है, निदेशक प्रमुख को स्थानांतरित हुए एएनएम ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।इन लोगों ने निदेशक से शिकायत की थी कि हाल ही में हमलोगों की नियुक्ति एवं पदस्थापन हुई थी,एक महीने के बाद ही सिविल सर्जन ने बिना निदेशक प्रमुख या सक्षम पदाधिकारी के अनुमति के बिना 30 जून 25 को स्थानांतरण कर दिया। इसमें 44 नियमित एएनएम थी,उन सभी का स्थानांतरण विभागीय नियम का उल्लंघन करके किया गया
निदेशक प्रमुख में इन सभी को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है,और तीन दिनों के अंदर सिविल सर्जन बेतिया से स्पष्टकारण की मांग की है।