Tranding
Sat, 26 Jul 2025 08:51 PM
अपराध / Jul 25, 2025

पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान ने 40 चेहरों के मुस्कान बिखेर।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान अपनी सफलता कीओर तेजी से अग्रसर है,इसी क्रम में, विभिन्न थाना क्षेत्र के लोगों के द्वारा गुम हुए 40 मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर सबों को हाथ में देकर मुस्कान बिखेर दी। जिला पुलिस कप्तान डॉक्टर शौर्य सुमन नेअपने पुलिस पदाधिकारी के साथ विभिन्न थाना क्षेत्र के लोगों का भूला हुआ मोबाइल बुलाकर उनको सौंप दिया,जिन लोगों का भूला हुआ मोबाइल उनके हाथ में मिल गया,उनके चेहरे पर खुशी झलक उठी। पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता को बताया कि जिन 40 लोगों को गुम हुए मोबाइल को सोपा गया है उनकी कीमत लगभग 8 लाख आंकी गई है। पुलिस के इस कार्रवाई से लोगों के अंदर एक जोश पैदा हुआ है कि पुलिस अपने काम को बड़ी सतर्कता से करती रहती है,जिसका नतीजा यह निकला के इसके पूर्व में भी कई लोगों के उनके भूले हुए मोबाइल मिल गया है। इसे पुलिस की सतर्कता और दूरदर्शिता समझी जाएगी। इन दोनों मोबाइल एक ऐसा साधन बन गया है जिसके बिना जीवन अधूरा है, छात्र-छात्राओं से लेकर,युवक युवतियों,नौकरीपेशा, व्यवसाई,गृहिणी,मजदूर, पेंशन भोगी,आम जनता इसकेअधीनस्थ हो गए हैं,इस मोबाइल के बिना सभी लोगों का जीवनअधूरा पड़ा रहता है, घर से निकलने से पहलेऔर घर पहुंचने तक मोबाइल ही एक साधन है जिसेस पल-पल की सूचना काआदान-प्रदान होता रहता है। मोबाइल से ही जीवन की हर घड़ी सक्रिय रहती है। पुलिस के विभिन्न आधुनिक तकनीक से गुम हुए मोबाइल की खोज की जाती है, इसके लिए पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ती है और विभिन्न संसाधनों का इस्तेमाल करके हासिल किया जाता है,जिन लोगों का मोबाइल गुम हो जाता है,जो तुरंत सूचना देते हैं,उनकी खोज शुरू कर दी जाती है। मोबाइल गुम हो जाने के बाद बहुत लोग पुनः मिलाने की आशा छोड़ देते हैं मगर जब पुलिस की सूचना मिलती है तो जिनका मोबाइल गुम होता हुआ रहता है उनके चेहरे पर खुशी झलक उठाती है,और जाकरअपना मोबाइल प्राप्त कर लेते हैं।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
1

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap