कानपुर उद्योग व्यापार मंडल की जिला कार्यकारी बैठक संपन्न।
भारत समाचार एजेंसी
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
उद्योग व्यापार मंडल की जिला कार्यसमिति बैठक शुक्रवार 25 जुलाई 2025 को सिविल लाइंस स्थित रास होटल में संपन्न हुई! मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा रहे! अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील बजाज एवं संचालन जिला महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी ने किया! प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने बताया कि दिनांक 23 व 24 जुलाई को जीएसटी से व्यापारियों को हो रही समस्याओं के संदर्भ में प्रदेश के लगभग 61 जनपदों में माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया जा चुका है! व्यापार मंडल जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों को आ रही समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत है! भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले आगामी 3 अगस्त 2025 को दिल्ली के आकाशवाणी ऑडिटोरियम में एक भव्य व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अभी तक संगठन को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल , दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी के मुख्य अतिथि के रूप में आने की सूचना प्राप्त हो गई है!
विभिन्न बाजारों से आए जिला के पदाधिकारियों ने जी एस टी, बिजली एवं फूड सेफ्टी विभाग से संबंधित विभिन्न मुद्दे उठाए!कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि चुन्नीगंज में बन रहे कन्वेंशन सेंटर का नाम पूर्व सांसद स्वर्गीय श्याम बिहारी मिश्रा के नाम से किया जाए तो वहां पर मौजूद समस्त पदाधिकारी ने हाथ उठाकर अपनी पुरजोर समर्थन दिया और बताया गया कि शहर के सभी जनप्रतिनिधियों का लगभग इस संबंध में समर्थन भी प्राप्त हो गया है!कार्यक्रम में मणिकांत जैन, रामेश्वर गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,राकेश सिंह,सत्य प्रकाश जायसवाल,टीकम सेठिया,पवन दुबे,रामजी शुक्ला,संत मिश्रा,नीरज दीक्षित, बालकृष्ण गुप्ता,चंद्रप्रकाश ओमर ,सीपी सोमानी, इत्यादि लोग रहे!