ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश के द्वारा दिए गए वैश्य समाज के लिए आपत्तिजनक बयान के विरोध में किया प्रेस वार्ता।
भारत समाचार एजेंसी
हफ़ीज अहमद खान
अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता जी द्वारा साकेत नगर कानपुर नगर में प्रेस वार्ता की गई , प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वैश्य समाज के तन मन धन द्वारा पोषित भारतीय जनता पार्टी के सत्ताधारी उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री के पद पर आसीन ए.के.शर्मा द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य जहां उनके द्वारा कार्य प्रणाली के लिए वैश्य बनिया समाज के लिए आपत्ति जनक टिप्पडी की गई कि "हम कोई बनिया की दुकान नहीं चला रहा है कि पैसा दे दिया और सामान नहीं मिलेगा"शर्मा जी यह भूल गए कि उसी बनिया समाज से पोषित भारतीय जनता पार्टी सत्ता पर आई है और उनकी नजर में बनिया बेईमान है?वह स्वयं एक अधिकारी रह चुके है क्या वह ऐसे ही कार्य करते थे?अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी उनके द्वारा बनिया समाज के लिए कहे गए घोर आपत्तिजनक बयान का घोर विरोध करती है और शर्मा अपने किए गए बयान के लिए संपूर्ण वैश्य बनिया समाज से क्षमा मांगे एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश उनसे इस्तीफा ले नहीं तो पूर्व भाजपा सांसद विनोद सोनकर द्वारा बनिया समाज को अपमानित करने पर लोकसभा इलेक्शन में हार मिली थी वहीं हाल 2027 विधानसभा में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में होगी
वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश गुप्ता,प्रदेश मंत्री एडवोकेट ओम नारायण गुप्ता नीरज वैश्य अधिवक्ता ,राजकुमार कुमार गुप्ता जिला महामंत्री कानपुर,अतुल
उपस्थित रहे।