Tranding
Sat, 26 Jul 2025 12:58 PM
शिक्षा / Nov 01, 2023

मदरसा बोर्ड परीक्षा के लिए आज से भरा जाएगा ऑनलाइन फॉर्म।

परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेंडरी (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम परीक्षा), कामिल व फाजिल परीक्षा 2024 के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। परीक्षा के लिए अॉनलाइन फॉर्म 31 अक्टूबर से 30 नवंबर तक भरा जा सकता है। निर्धारित परीक्षा शुल्क चालान के जरिए 18 नवंबर तक जमा किया जाएगा। निर्धारित परीक्षा शुल्क में छात्राओं को छात्रों के मुकाबले रियायत दी गई है।

परिषद की रजिस्ट्रार/निरीक्षक डॉ. प्रियंका अवस्थी ने परिषद द्वारा संचालित सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2024 के लिए आवेदन फार्म के संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों व मदरसों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है। 

राज्यानुदानित/सहायता प्राप्त मदरसों के लिए व्यक्तिगत परीक्षा आवेदन फॉर्म भरवाने की अधिकतम संख्या 500 व गैर अनुदानित/मान्यता प्राप्त मदरसों के लिए व्यक्तिगत परीक्षा आवेदन फॉर्म भरवाने की अधिकतम संख्या 400 निर्धारित की गई है। परीक्षा आवेदन फॉर्म का प्रारुप मदरसा पोर्टल पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी ऑफलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म भरकर संबंधित मदरसे में जमा करेंगे। चालान के जरिए परीक्षा शुल्क जमा होगा। परीक्षा शुल्क भी निर्धारित कर दिया गया है। ऑफलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म भरे जाने व परीक्षा शुल्क जमा होने के बाद संबंधित मदरसे 'मदरसा पोर्टल' पर परीक्षार्थी से संबंधित ऑनलाइन जानकारी भरेंगे। ट्रांसजेंडर परीक्षार्थियों के लिए अदर का आप्शन पुरुष/महिला के साथ होगा। गाइडलाइंस में आवेदन की आयु, अर्हता, प्रश्न पत्रों की संख्या व अंक, परीक्षा शुल्क सहित सभी जानकारी दी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों के लिए भी दिशा निर्देश जारी हुआ है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
57

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap