पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, 14 वर्षीय आरोपित किशोर गिरफ्तार
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार
चौदह वर्षीय किशोर द्वारा एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैlघटना जिले के डोभी थाना अंतर्गत पीपरघटी गांव के महादलित टोले का हैl इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया हैlघटना के संबंध में बताया गया है कि शनिवार की शाम उक्त बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने उसे घर के समीप एक नर्सरी में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और गमछा से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी हैl घटना के वक्त मृतक के परिजन धानरोपनी करने गए थेl मौका पाकर उक्त किशोर ने घटना का अंजाम दिया हैl जब परिजन देर शाम घर लौटे तो बच्ची को न पाकर स्थानीय थाना में लापता होने की सूचना दीl घटना की सूचना पाते ही डोभी थाना की पुलिस सक्रिय हो गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 घंटे के भीतर बच्ची का शव निकट के नर्सरी से बरामद की हैl इसके पश्चात शवको पोस्टमार्टम हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया हैl डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्ची का गला घोंटकर हत्या किए जाने का साक्ष्य मिला हैl वहीं एसएसपी गया ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 एवं थानाध्यक्ष डोभी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया हैl इस मामले में डोभी थाना में कांड संख्या 205/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया हैl