एक करोड़ की कीमत का 567 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर हुए गिरफ्तार
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बिहार और यूपी के सीमा पर स्थित बंसी पुल के पास अप की पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक से लाई जा रही 567 किलो गांजा के साथ बिटिया के चनपटिया के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है,जब्त गंज की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से अधिक आंकी जा रही है। संवाददाता का पता चला है कि कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा नंबर की ट्रैक से गंजा की खेप जिला से होकर बिहारआने वाली है,जिसके बाद एसपी संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में,डीएसपी,अजय कुमार सिंह के साथ कोतवाली पुलिस पडरौना के इंस्पेक्टर,हर्षवर्धन सिंह बंसी पुलिस चौकी के पास एक हरियाणा नंबर की एक ट्रक आते दिखाई दिया ट्रक रोक कर जब इसकी जांच की गई तो उस पर 567 किलो गांजा जप्त किया गया। इसके साथ ही ट्रक पर बैठे गांजा तस्कर,बेतिया के चनपटिया थाना क्षेत्र के बेतवानिया निवासी, साबिरअंसारी तथा चौबेटोला निवासी,विपिन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद गंज सहित ट्रक को जप्त कर लिया गया।पकड़े गए दोनों तस्करों को पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।