श्यामदेउरवा पुलिस ने पास्को एक्ट से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान किया
महराजगंज, उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण व थाना श्यामदेउऱवा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 217/2025 धारा 65 (1),333 बी0एन0एस0 व 3/4 (2) पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त साहिल पुत्र तराजुद्दीन उर्फ सेराजुद्दीन निवासी भारत खण्ड पकङी थाना कोठीभार जनपद महराजगंज उम्र करीब-19 वर्ष को बहद् श्यामदेउरवा बङहरा बरईपार रोड पर चिलम चौक के कुछ दूर पहले पुलिया के पास से पुलिस हिरासत मे लेकर विधिक कार्यावाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय भेजा गया।
जैसा की वादी मुकदमा जहरुद्दीन पुत्र स्व0 सहाबुद्दीन निवासी बड़हरा बरईपार थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री के साथ शादी का झांसा देकर घर मे घुस कर गलत काम करने के सम्बन्ध मे दिये गये प्रा0प0 के आधार पर मु0अ0सं0 217/2025 धारा 64(1),333 बी0एन0एस0 व 3/4 पाक्सो एक्ट बनाम शाहिल पुत्र तेराजुद्दीन उर्फ सेराजुद्दीन निवासी भारतखण्ड पकड़ी थाना कोठीभार जनपद महराजगंज के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, उ0नि0 अजय कुमार, का0 निर्भय कुमार थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज मौजूद रहें।