एसएनएच मऊ में हेपेटाइटिस डे पर निःशुल्क जांच संग टीकाकरण 28 जुलाई को
मऊ: जनपद मऊ के शारदा नारायण हॉस्पिटल में विश्व हेपेटाइटिस डे पर आगामी 28 जुलाई सोमवार को हेपेटाइटिस की निःशुल्क जांच एवं टीकाकरण किया जाएगा। संस्थान के निदेशक डॉ संजय सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हेपेटाइटिस के कारण प्रतिवर्ष लाखों लोगों की असमय मृत्यु हो जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण जागरुकता का अभाव है। इसे ध्यान रखते हुए आगामी सोमवार को शारदा नारायण हास्पिटल में हेपेटाइटिस की निःशुल्क जांच संग टीकाकरण किया जाएगा।