8 करोड़ के फिरौती के लिए बेतिया के डॉक्टर पति का हुआ अपहरण, हुए मुक्त
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
8 करोड़ की रंगदारी वसूल करने के लिए बेतिया के महिला डॉक्टर,सुषमा जयसवाल के पति रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी,अशोक जायसवाल का अपहरण किया गया था। 7 अपराधियों ने इन्हें कौवाबाग अंडरपास के पास सेअपहरण किया था। अपराधी में दो गाड़ियों से आकर उनको उठाया था और बाद में एक गाड़ी से दूसरे गाड़ी में बैठकर ले गए।पुलिस ने अपहरण के गुत्थी सुलझाने के क्रम में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है,वही मास्टरमाइंड सहित 4 अपराधीअभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं,जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
घटना के पीछे करीबी लोगों का हाथों कीआशंका जताई जा रही है,क्योंकि घर के अंदर रखे हुए रुपए रखनेऔर निकालने की सारी मुखबारी की गई थी। पुलिस की तीन बदमाशों के गिरफ्ताने के बाद पूछताछ करने पर यह मामला सामनेआया कि सिकरीगंज निवासी,मास्टरमाइंड कलामुद्दीन पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड है।अपराधी करुणेश दुबे के सहयोग से साजिश रची गई थी। प्रातः काल में अशोक जायसवाल अपनी साइकिल से रेलवे स्टेडियम के तरफ हो जा रहे थे तभीअचानक दो गाड़ी पर सवारअपराधी उनको पकड़ लिए और गाड़ी में बैठा लिए,
गाड़ी में उनके साथ बुरा बर्ताव भी किया जा रहा था, साथी आंख पर पट्टी बांध दी गई थी,उनसे पूछा जा रहा था कि 8 करोड़ रूपया कहां रखे हुए हैं, उन्होंने बताया कि 8 करोड़ रूपया नहीं है गलत बात है।
अपराधियों ने 8 करोड़ की फिरौती की मांग करने लगे इसके बाद में पांच करोड़ पर बाद में फिर एक करोड़ पर विरोधी की मांग की। अपराधियों ने डॉक्टर सुषमा जयसवाल से ₹1करोड़ फिरौती के लिए फोन किए।
एक करोड रुपए की रोटी की मांग के लिए जो फोन आया उसके डॉक्टर के साढ़ू ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी,जिन तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें,श्याम सुंदर उर्फ गुड्डू यादव,पिता,हरिराम यादव निवासी,ढेबरा बुजुर्ग,थाना सिकरीगंज,गोरखपुर।
जनार्दन गौड़,पिता,गोपाल गौड़,निवासी बलुआ उर्फ बुक्सड थाना,सिकरीगंज, गोरखपुर।करुणेश कुमार दुबे पिता,जितेंद्र कुमार दुबे, निवासी,चौतरापत्ती,पोस्ट शकरपुर बेलघाट,गोरखपुर।
इस कांड के चारअपराधी पकड़ से बाहर हैं,जिममें,कमालुद्दीन उर्फ कमांलू, निवासी, जुगाड़ूपट्टी, थाना शिकरीगंज,गोरखपुर।
प्रीतम कुमार,निवासी ढेबरा थाना,शीकरीगंज,गोरखपुर।शेरू सिंह, निवासी,कोलिया दक्षिण नौशाढ, थाना,गीडा गोरखपुर।अंश, निवासी अज्ञात।