Tranding
Mon, 28 Jul 2025 04:47 PM

किरायेदार दंपति ने विधवा मकान मालिक की कर दी हत्या,जेवरात भी लेकर फरार

रिपोर्ट: विनोद विरोधी

गया, बिहार

किरायेदार दंपति ने अपने ही विधवा मकान मालकिन चमेली देवी (उम्र 60 वर्ष) की हत्या कर दी हैl घटना जिले के डोभी थाना स्थित चतरा मोड़ पर की है, जहां बीते रात किरायेदार दंपति मकान मालकिन का हत्या हाथ पैर बांधकर एवं मुंह पर टेप चिपकाकर कर दी हैl मृतक विधवा स्व. राजीव केसरी की पत्नी थी, जो अपने घर में अकेली रहती थीlवहीं उसका पुत्र पटना में कमाने गया हुआ हैl इनके मकान में एमपी के रहने वाले एक दंपति परिवार किराए पर मकान लेकर डोभी बाजार में पकौड़ी वगैरह बेचने का काम करता थाlघटना के बाद उक्त दोनों दंपति फरार हैं तथा घर में रखें गहने जेवरात भी गायब हैंl पटना में काम कर रहे बेटे ने मां को आज सुबह फोन लगाया और बातचीत नहीं हुई तो उसने फोन से ही आसपास के लोगों से संपर्क किया तब इस बात की खुलासा हुईl घर बंद होने की सूचना स्थानीय लोगों ने डोभी पुलिस को दी डोभी पुलिस घटना पर पहुंच कर दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो उक्त महिला का शव पड़ा हुआ था तथा घर के अन्य सामान बिखरे थेl वहीं किरायेदार दंपति घर से फरार थेl जिससे किरायेदार दंपति द्वारा हत्या कर दिए जाने की आशंका प्रबल हैl इधर डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया है तथा मामले की तहकीकात में जुटी हैl उन्होंने बताया कि मृतक चमेली देवी उक्त किराएदार को मकान खाली करने के लिए दबाव दे रही थी,इसी बात को लेकर विवाद चल रहा थाl

Karunakar Ram Tripathi
1

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap