चौक वासियों ने मछली बाजार को मंदिर परिसर से एक किलोमीटर दूर लगवाने की किया मांग
चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
नगर पंचायत चौक स्थित गुरु गोरक्षनाथ नाथ नगर में दशकों से लग रहे साप्ताहिक बाजार से जुड़ी मछली बाजार को स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर से एक किलोमीटर दूर लगवाने की मांग किया है।
नगर पंचायत के उमाशंकर तिवारी,अनवर अली,आशिक अली, तबारक, राम मिलन जायसवाल, सुभाष, बाबूराम पटेल आदि लोगों ने कहा कि नगर पंचायत के लोगों ने पुलिस की मदद से जबरन दुकानदारों को हटवाकर वार्ड के एक व्यक्ति के जमीन में मात्र 500 मीटर की दूरी पर एक माह पूर्व लगवाया जा रहा है जो कि धार्मिक भावनाओ के विरुद्ध है ।हम लोगों द्वारा नगर पंचायत के जिम्मेदारों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर से एक किलोमीटर के दूरी पर ही मछली बाजार लगेगी ।लेकिन वहां से हटाने के बाद केवल पांच सौ मीटर दूरी पर ही एक प्रभावशाली व्यक्ति की जमीन पर मछली बाजार लगवाया जा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है जबकि इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।