विवाहिता की हत्या कर उसका शव चिता पर रखकर घर वाले हुए फायर।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
दहेज दानवों ने एक विवाहिता की हत्या कर उसका शव चिता पर रखकर घर छोड़कर फरार हो गए हैं। घटना नरकटियागंज थाना क्षेत्र के मथुरा गांव की बताई गई है। संवाददाता को पता चला है कि मथुरा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गई है।मृतिका की पहचान,गोल्डी कुमारी,उम्र 22 वर्ष के रूप में की गई है, जिसकी शादी 3 वर्ष पूर्व रजनीश ठाकुर से हुई थी। मृतिका तीन माह की गर्भवती भी थी। ससुराल वाले उसका शव जलाने वाले ही थे,तभी गांव के लोगों ने इसकी सूचना मायके वालों को दी। मायके वाले के परिजन समय पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी,पुलिस और मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचकर शव जला रहे ससुराल वाले फरार हो गए। पुलिस मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मृतिका के पिता,राजेंद्र ठाकुर, भाई दिलीप ठाकुर ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर कर दी है। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए ढाई लाख रुपया और बाइक की मांग कर रहे थे, इसके लिए हमेशा उसे प्रताड़ित कर रहे थे। लड़की के परिजन ने जिन लोगों पर आरोप लगाया है उनमें, विवाहिता का पति,रजनीश ठाकुर,भसुर,मनीष ठाकुर, ससुर,देवानंद ठाकुर,सास, गिरिजा देवी,देवर,सूरज ठाकुर शामिल है।शिकारपुर थाना अध्यक्ष,ज्वाला कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्टआने के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता चल सकेगा। उन्होंने आगे बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फरार ससुराल वालों को पुलिस छापेमारी कर पकड़ लेगी।