मोहर्रम का जुलूस शांति पूर्व संपन्न।
भारत समाचार एजेंसी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
जमुनिया बाग इमामबाड़ा मदरसा अर्फिया नूरिया सुन्नत गोरखनाथ गोरखपुर से नवी दसवीं मोहर्रम जुलूस शांति पूर्व संपन्न हुआ जिसमें तमाम तरह से शाही अंदाज में जुलूस में शामिल रथ बग्गी ताशा ताजिया आकर्षक झरिया एवं तमाम तरह से लाठी का कर्तव्य एवं डीजे शामिल था एवं ताजिया कई तरह की शामिल थी मोहल्ले के सभी नौजवान बच्चे बड़े-बूढ़े- सभी लोग शामिल थे जुलूस इमामबाड़ा से निकलकर फिर्दोष मस्जिद बाबा भाई का हाथा गार्डन हाउस पर जुलूस के सभी लोगों का इस्तकबाल किया गया एवं जुलूस में इनाम देकर नवाजा गया इसके बाद जुलूस जहीदाबाद हुमायूंपुर तरंग दुर्गाबाड़ी अलीनगर थवई का पुल बक्शीपुर नखास होते हुए वापस अपने मुकाम पर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ इसके मतवाली डॉक्टर शकील अहमद अब्दुल वसीर उर्फ डॉक्टर शाहरुख अब्दुल कयूम मो. मुस्तकीम अब्दुल करीम व कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इफ्तिखार हुसैन सदस्य राज्य हज समिति उत्तर प्रदेश सरकार वह एहतेशाम हुसैन एहतराम हुसैन उर्फ बाबा भाई का विशेष सहयोग प्रदान किया गया इस सफलता के शासन प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा प्रोग्राम की सफलता के लिए सभी का आभार प्रकट किया गया इसी तरह हर वर्ष इमाम हुसैन की याद मनाते रहेंगे।