Tranding
Wed, 23 Jul 2025 08:08 PM
कृषि / Jul 09, 2025

वृक्ष हमारी विरासत ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी की धरोहर है - महबूब सईद हारिस

एक पेड़ माँ के नाम 2.0 के तहत एम एस आई इंटर कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिस ने वृक्षारोपण किया। 

एम०एस०आई० इन्टर कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन

भारत समाचार एजेंसी

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज, गोरखपुर के विशाल प्रांगण में उ०प्र० सरकार द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक महबूब सईद हारिस, प्रधानाचार्य मुख्तार अहमद, समस्त अध्यापक बंधु व छात्रों ने मिलकर “#एक_पेड़_माँ_के_नाम2.0” लगाए। वन विभाग द्वारा विभिन्न पौधों की प्रजातियाँ उपलब्ध कराई गई थीं। 

इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा कोर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा विद्यालय प्रांगण में भी वृक्षारोपण किया गया। नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन डॉ० संजीव गुलाटी व उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह, डिप्टी चीफ वार्डन डॉ० शरद श्रीवास्तव, सहायक उपनियंत्रक नीरज श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, मुनव्वर सुलताना आदि द्वारा अपने कर कमलों से एक-एक पौधा माँ के नाम लगाकर पुनीत कार्य किया। इस मौके पर चीफ वार्डन डॉ० संजीव गुलाटी व उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नागरिक सुरक्षा कोर के तीनों प्रखण्डों द्वारा व्यापक वृक्षारोपण तथा उनका संरक्षण किया जाएगा। 

वृक्षारोपण के द्वितीय चरण में शहर की मुतवल्ली एक्शन कमेटी के सम्मानित सदस्यों द्वारा इस वृहद वृक्षारोपण में व्यापक भूमिका रही। उनके सदस्यों द्वारा “#एक_पेड़_माँ_के_नाम2.0” लगाए और इसके संरक्षण का भी संकल्प लिया।  

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक महबूब सईद हारिस ने कहा कि वृक्ष हमारी विरासत ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी की धरोहर है। इसलिए हम इसका संरक्षण कर अपने वातावरण को शुद्ध करने में सहयोग करें।

इस मौके पर विद्यालय के प्रवक्ता मंजूर आलम, नजमुद्दीन अहमद खाँ, शाहिद नबी, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, अहमद तनजीम, डॉ० इस्तफा हुसैन खाँ, सैय्यद रेहान एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का विशेष सहयोग रहा। 

 

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
10

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap