Tranding
Thu, 24 Jul 2025 07:40 AM

जिलाधिकारी ने तहसील रसड़ा में तहसील दिवस सुनी जनशिकायतें, 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

कानूनगो व लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश

धनंजय शर्मा

बलिया। जनपद बलिया के सभी तहसीलों में आज सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने तहसील रसड़ा में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के लाभ के लिए प्राप्त प्रार्थना-पत्रों पर ऑनलाइन आवेदन कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को कैम्प लगवाकर सभी पात्र दिव्यांग लोगों को शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को ग्रामवार सर्वे कराकर पेंशन से छूटे हुए, सभी पात्र लोगों को पेंशन से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

समाधान दिवस में शिकायतकर्ता ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि वर्ष 2019 में उनके पिता की मृत्यु हो गई थी, उनके पिता के नाम मौजा नगरा में भूमि है, कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कानूनगो एवं लेखपाल द्वारा अभी तक वरासत की कार्यवाही नहीं की गई है, जिस जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित कानूनगो व लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में अनुपस्थित उप कृषि निदेशक, जिला सेवा योजन अधिकारी, अधिशासी अभियंता नलकूप, अधिशासी अभियंता विद्युत एवं जिला उद्यान अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आई.जी.आर.एस. में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 127 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 15 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव वर्मन एवं प्रभागीय वनाधिकारी अपूर्व दीक्षित सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Karunakar Ram Tripathi
24

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap