Tranding
Sat, 26 Jul 2025 01:22 PM
अपराध / Jun 02, 2025

पेड़ से लटका मिला नाबालिग प्रेमी जोड़े का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

दो नाबालिग प्रेमी जोड़े का शव पेड़ से लटका हुआ मिला मृतकों की पहचान,बरवा गांव निवासी, विवेक कुमार उर्फ नीपू,उम्र 16 वर्ष, डीड़हवा गांव निवासी, आरती कुमारी,उम्र,15 वर्ष बताई गई है। संवाददाता को ग्रामीणों ने बताया है कि दोनों दो दिन पहले से लापता थे,सुबह ग्रामीणों ने आम के पेड़ में दोनों को एक साथ लटकते हुए शव को देखा तो सनसनी फैल गई,ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी,पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को पेड़ से उतरकर पोस्टमार्टम हेतु जाएमसीएच भेज दिया।

ग्रामीणों ने कहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है, जबकि इनके परिजनों ने संवाददाता को बताया कि इन दोनों का हत्या करकेआम के पेड़ से लटका दिया गया है।पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है,घटना लोरिया थाना क्षेत्र के बरवा शेख गांव की बताई गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों 6 महीने से एक दूसरे के प्रेमसंग में थे,दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में दोनों के अभिभावक को जानकारी थी दोनों ने इल्जाम लगाया है कि दोनों की हत्या कहीं करके आत्महत्या का रूप देने के लिए ऐसा करके पेड़ पर लटका दिया गया है। संवाददाता को मृतक की मां ने बताया कि एक दिन पहले वह घर में था, इसके बाद किसी ने फोन किया कि आपके बेटे का शव आम के पेड़ पर लटका हुआ है,उसकी मां ने पूछा कि तुम कौन हो यह घटना कैसे हुई,तो उसने कुछ बताने से इनकार कर दिया,और फोन काट दिया।

India khabar
26

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap