पत्नी के ब्रह्म भोज पर पति ने डी फ्रीजर दान किया।
जरूरतमंदों को निशुल्क दिया जाएगा: देवी प्रसाद पाल
भारत समाचार एजेंसी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेशl
सूरजकुंड डी ब्लॉक निवासी देवी प्रसाद पाल एडवोकेट ने एक नई पहल कर समाज को डीप फ्रीजर मृत शरीर को सुरक्षित रखने के लिए दान कर एक संदेश देने का कार्य किया हैl उन्होंने अपनी पत्नी कुसुम लता पाल की मृत्यु के पश्चात आयोजित ब्रह्म भोज में सूरजकुंड धाम जिर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता को डीप फ्रीजर भेंट स्वरूप प्रदान किया है और इस मानसा के साथ की उसका उपयोग जरूरतमंदों को निशुल्क किया जाएगा l आपको बताते बताते चले की एडवोकेट देवी प्रसाद पाल जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं उनके पुत्र इंजीनियर अनंत पाल सेवा भारती के सचल स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी हैं समाज में कुछ नया करने की प्रेरणा ने देवी प्रसाद पाल जी को इस कार्य के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया की पत्नी के मृतशरीर को ठंडा व सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रीजर की आवश्यकता महसूस हुई और बड़ी मशक्कत के बाद व्यवस्था हो सकी l मेरे मन में उसी दिन विचार आया कि पत्नी की याद में कुछ ऐसी वस्तु का दान किया जाए जो समाज के लिए उपयोगी हो सके और तुरंत ही मेरे मन में डीप फ्रीजर का विचार बना और मैं उसी दिन संकल्प कर लिया कि मैं समाज को निशुल्क प्रदान करूंगा l श्रीपाल ने कहा कि हम सभी को समाज हित में अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूर करना चाहिए जिससे मृत आत्मा को सद्गति प्राप्त हो।मर कर भी समाज में प्रेरणा पुंज के रूप में रहें। सूरजकुंड धाम जिर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता, एवं शीतल कुमार मिश्रा ने इस भेंट को स्वीकार करते हुए कहा कि जिस किसी को भी डीप फ्रीजर की आवश्यकता होगी वह व्यक्ति 94 1534 00 20 व 98 899997361 पर संपर्क कर निशुल्क प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखा जाता था कि मृत्यु के पश्चात परिजनों की इंतजार में शरीर को रखने के लिए बर्फ आदि लोगों के लिए समस्या बना था शरीर को सुरक्षित रखने के लिए महानगर में डीप फ्रीजर तो उपलब्ध है लेकिन उसकी संख्या सीमित है पाल जी ने डीप फ्रीजर समाज को समर्पित कर समस्या का सार्थक निदान करने का प्रयास किया है। समाज उनके प्रति सदैव आभारी रहेगा आवश्यकता पड़ती थी
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रात संचालक डॉक्टर महेंद्र अग्रवाल, विभाग प्रचारक अजय जी, महानगर प्रचारक मनीष पांडे जी, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ सत्येंद्र , भानु प्रकाश गुप्ता, डॉ मृदुल पाल,आयुषी, संजय तिवारी, रविंद्र दुबे,प्रतिमा पाल, उमेश कुमार पांडे, मुकेश जी, निर्भय कुमार गुप्ता, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।