सदका-ए-फित्र एक आदमी की तरफ से 70 रुपए है - उलमा
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
रमजान हेल्पलाइन नंबर 9454674201 पर सवाल-जवाब का सिलसिला जारी रहा। लोगों ने नमाज, रोजा, जकात, फित्रा आदि के बारे में सवाल किए। उलमा ने कुरआन व हदीस की रोशनी में जवाब दिया।
1. सवाल : इस साल सदका-ए-फित्र की मिकदार कितनी है?
जवाब : गोरखपुर के मुसलमानों के लिए गेहूं की कीमत के ऐतबार से सदका-ए-फित्र की मिकदार एक आदमी की तरफ से 70 रुपए है, आप अपनी ताकत और तौफीक के मुताबिक जौ, खजूर या मुनक्का की कीमत भी 4 किलो 94 ग्राम का लिहाज़ करते हुए सदका-ए-फित्र निकाल सकते हैं।
2. सवाल : सदका-ए-फित्र किन पर वाजिब है?
जवाब : हर मालिके निसाब पर अपनी तरफ से और अपनी नाबालिग औलाद की तरफ से एक-एक सदका-ए-फित्र देना वाजिब है।