सरकारी कर्मचारियों को ड्यूटी भत्ते का भुगतान और 01.01.1996 से बकाया भुगतान किया जाना चाहिए।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
सरकारी कर्मचारियों के वेतन संबंधित एवम लंबित पड़े कई प्रमुख विषयों को लेकर केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह के कार्यालय पर भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के महामंत्री मुकेश सिंह ने जितेंद्र सिंह के समक्ष विस्तार से विषयों को रखा जिसने उन्होंने पुरानी पेंशन को लागू करना, 8वां वेतन आयोग का गठन, सभी शहरों में सीजीएबएस की सुविधा उपलब्ध कराना, विभागों में रिक्त पदों को भरना, मृतक आश्रितों को नौकरी प्रदान करना, आयकर की सीमा को बढ़ाना, कम्युटेशन पेंशन को कटौती अवधि को कम करना इत्यादि प्रमुख विषय थे। इस बैठक में माननीय जितेंद्र सिंह ने भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के प्रतिनिधी मण्डल को आश्वासन भी दिया कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखा जाएगा तथा उचित फोरम पर इसका समाधान भी कराया जायेगा। तथा उन्होंने यह भी कहा की रक्षा संस्थानों से संबंधित विषयों को रक्षामंत्री महोदय के समक्ष भी रखा जाएगा, जिससे की मजदूरों को मांगो का शीघ्र समाधान हो सकें। इस बैठक में प्रमुख रूप से बी. सुरेंद्रन , अखिल भारतीय संगठन मंत्री भारतीय मजदूर संघ, देवेन्द्र पाण्डेय ,मुकेश सिंह, इत्यादि मौजूद रहे।