हीटवेव से जीएमसीएच में बढ़ी रोगियों की संख्या।
सैय्यद शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया बिहार।
भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण मौसम के बदलते मिजाज से मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है,इसको लेकर जीएमसीएच बेतिया में मरीजों की संख्या प्रतिदिन 1000 से 1200 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं,अधिकतर रोगी सर्दी,खांसी,बुखार,उल्टी दस्त के प्रकोप से ग्रसित है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में प्रतिदिन मौसम बदलने के कारण हजारों की संख्या में मरीज इलाज कराने हेतू कतारबद्ध खड़े रह रहे हैं। डॉक्टर का कहना है कि हीट वेव पूरी तरह से जिले को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। तेज धूप और उम्स भरी गर्मी से लोगों को परेशानी बढ़ गई है,जिसके कारण जीएमसीएच में काफी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जीएमसीएच के अस्पतालअधीक्षक,के के मिश्रा ने संवाददाता को बताया कि लोगों को सलाह दी जारी है कि बिना काम के घर से बाहर नहीं निकले,अगर घर से बाहर निकलना हो तो पेट भर पानी, पेय पदार्थ,सत्तू काअधिक से अधिक इस्तेमाल करें। डॉक्टर ने रोगियों को सलाह दी है कि मौसम में बदलाव है,तेज धूप और उमस भरी गर्मी में सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग को सतर्क रहने की जरूरत है। ताजा भोजन और ठंडा पानी पिए,सर्दी खांसी और बुखार होने पर तूरंत इलाज कराएं, गर्मी में सेहत के प्रति लापरवाही बरतने पर बच्चों से लेकर जवान,बुजुर्गों तक को कई बीमारियां हो रही हैं।इस मौसम में अस्पताल में उल्टी, दस्त से परेशान मरीज पहुंच रहे हैं।मौसम के अनुकूल लोगों को खाने का सेवन नहीं करने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं,ज्यादा तर लोग वैसे मिल रहे हैं जो पार्टी वगैरा में खाना खाने से दस्त,उल्टी या पेट दर्द से परेशान हैं। कुछ लोग बासी भोजन करने के बाद बीमार पड़ रहे हैं,इलाज के बाद सभी रोगी कम समय में स्वस्थ हो जा रहे हैं।