जिलावासियों के लिए पर्व त्यौहार हेतु नई ट्रेन के खुलने से यात्रा हुआ सुगम।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
पर्व त्योहारों को देखते हुए रेलवे विभाग ने जिलावासियों की यात्रा सुगम करने के लिए एक नई ट्रेन खुली है,जो नरकटियागंज रेल खंड से होकर अहमदाबाद से दरभंगा के बीच एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन की चलने से भीड़ से यात्रियों को थोड़ी बहुत राहत मिलेगी।पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर की ओर से एक पत्र जारी कर इसकी सूचना संवाददाता को दी गई है।
संवाददाता को रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 09421को 6 नवंबर से 25 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से चलेगी,अगले दिन नरकटियागंज में 10:30 बजे पहुंचेगी।इसी प्रकार यह ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 09422 दरभंगा से अहमदाबाद के लिए 8 नवंबर बुधवार से 27 दिसंबर तक के बीच चलेगी,जो सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलेगी। उक्त गाड़ी सुबह 6:00 बजे दरभंगा से खुलकर इसी दिन नरकटियागंज जंक्शन पर 11:00 बजे दिन में पहुंचेगी, यही ट्रेन सीतामढ़ी,रक्सौल, नरकटियागंज,बगहा,गोरखपुर होते हुएअहमदाबाद के बीच चलेगी।इस गाड़ी के परिचालन होने से आगामी दिवाली और छठ में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए काफी आसानी हो गई है,इन लोगों ने इस ट्रेन के खुलने से राहत की सांस ली है