नियम कानून की उड़ रही है धज्जियां, कभी भी शराब उपलब्ध।
नियम कानून की उड़ रही है धज्जियां, कभी भी शराब उपलब्ध
मोतीराम अड्डा, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
शराब बिक्री के लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए मोतीराम अड्डा अवस्थित देसी शराब की दुकान पर कभी भी आपको शराब मिल सकती है। यहां के मुंशी के कहने के अनुसार सरकार का नियम उतना जरुरी नहीं जितना की ठेकेदार का है। इतना ही नहीं ऊंची पहुंच और पकड़ के सामने कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
दरअसल झंगहा थाना अंतर्गत मोतीराम अड्डा चौराहे पर स्थित देशी शराब की दुकान पर नियमावली के परे शराब बिक्री की सूचना पर एक स्टिंग किया गया। स्टिंग में देशी शराब की दुकान के मुन्सी द्वारा नियम के परे शराब बिक्री की बात स्वीकार किया गया। उसके द्वारा दबाव बनाते हुए कहा गया कि मालिक कहते हैं तो मैं बेचता हूं और कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। वह इतने पर ही नहीं रूकता है और बताता है कि इसके मालिक कितने बड़े पूंजीपति और हैसियत वाले हैं।
बताते चलें इस देशी शराब की दुकान की चर्चाएं आबकारी महकमे में भी है। सूत्र बताते हैं कि इसकी जांच भी कम होती है। इस तरह का होना आबकारी विभाग को संदेह के घेरे में रखती है। यदि ऐसा है तो यह स्पष्ट होता है कि विभाग या तो निष्क्रिय है या या मुंसी की बात सही है।
शराबियों के जमावड़े से लोग परेशान।
कभी भी शराब उपलब्ध रहने से यहां हमेशा शराबियों का जमावड़ा रहता है। इनके द्वारा सड़कों पर गाड़ी खड़ी करने से अक्सर जाम लग जाता है। इस रास्ते बाजार एवं स्कूल जाने वाली महिला एवं छात्राएं भय महसूस करती है।
शराब के सही एवं नकली पर भी होता है विवाद।
सूत्रों की माने तो देशी शराब की दुकान पर अक्सर पीने वाले शराब की क्वालिटी को लेकर मुन्सी से झगड़ा करते दिखते हैं। कोई नकली कहता है तो कोई कम डोज वाला तो कोई सील खुला होने की बात करता है।