Tranding
Thu, 24 Jul 2025 07:20 AM
अपराध / Jan 18, 2023

आगामी 11 फरवरी 2023 को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद


बेतिया(पश्चिमी चम्पारण)बिहार।

 

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,बेतिया व्यवहार न्यायालय के परिसर में,आगामी 11 फरवरी 2023 को नेशनल लोक अदालत के सफलता हेतु सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,कुमार धीरेंद्र राजा जी ने,जिला जज,विजय आनंद तिवारी के निर्देश पर,जिले के विविध सरकारी विभाग के अधिकारी और बैंक अधिकारी को नेशनल लोक अदालत के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने हेतु आवश्यक बैठक की गई। इस बैठक में,एडीजे जावेद आलम,विवेकानंद प्रसाद,विभिन्न विभाग के पदाधिकारी के अलावा बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे।

नेशनल लोक अदालत के माध्यम से 11 फरवरी 2023 को होने वाली लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मुद्दों,लोगों की समस्याओं का समाधान,समझौता हेतु दोनों पक्षों को बुलाया जाता है,और आमने-सामने बैठाकर दोनों पक्षों के बातों को सुनकर, उनकी रजामंदी पर इसका निर्णय किया जाता है,जो दोनों पक्षों की स्वीकृति हो जाती है,साथ ही दोनों पक्षों को बिना किसी के दबाव में नहीं रहकर लोक अदालत ने मौजूद पदाधिकारियों के सामने अपने समस्याओं के समाधान के लिए निर्णय लेने पर उनकी जवाबदेही बन जाती है।

इस लोक अदालत में बिजली विभाग,बैंक,अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जमीनी विवाद का निपटारा,कर्ज साधन,अग्रिम की वापसी, टेलीफोन विभाग,नगर निगम के अलावा विभाग के पदाधिकारियों का भी मौजूद रहते हैं। इसके अलावा व्यवहार न्यायालय एवं अन्य न्यायालय के मजिस्ट्रेट, अधिवक्ता,कर्मी इस नेशनल लोक अदालत के दिन उपस्थित रहते हैं

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
57

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap