आकाश बीज भंडार का गोदाम सील 40 बोरी इफको ब्रांड यूरिया बरामद
महराजगंज, उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशानुसार जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एवं अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी निचलौल के निकट पर्यवेक्षण में थाना ठूठीबारी पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आकाश बीज भण्डार के गोदाम में 40 बोरी इफ्को यूरिया रखा है जिसकी सूचना जिला कृषि अधिकारी महराजगंज को जरिये दूरभाष दिया गया कुछ समय बाद सुमित निषाद (अपर जिला कृषि अधीकारी महराजगंज) व उत्कर्ष शुक्ला पटल (सहायक) आये जिनको साथ लेकर मौके पर पहुंच कर संयुक्त टीम द्वारा आकाश बीज भण्डार के गोदाम के मालिक आकाश गुप्ता व रामबदन के उपस्थिति में खुलवा कर देखा गया तो गोदाम के अन्दर 40 बोरी इफको ब्राण्ड यूरिया बरामद हुआ जिसको नियमानुसार गोदाम को सील किया गया तथा मौके पर इन्वेन्ट्री पर सभी के आलामात मौके पर बनवाकर एक छाया प्रति गोदाम मालिक आकाश गुप्ता को दिया गया, सील खाद की अग्रिम कार्यवाही कृषि अधीकारी द्वारा किया गया। बरामदगी करने वाले पलिस टीम में थानाध्यक्ष ठूठीबारी महेन्द्र मिश्र, उ0नि0 दिव्य प्रकाश, का० अनूप यादव, का० मृत्युन्जय तिवारी, का0 बलवन्त यादव, सुमित्त निषाद (अपर जिला कृषि अधिकारी महराजगंज उत्कर्ष शुक्ला पटल (सहायक) मौजूद रहें।