Tranding
Wed, 23 Jul 2025 08:46 PM
धार्मिक / Jul 19, 2025

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इटहिया शिव मंदिर के व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मंदिर परिसर, मार्ग व पार्किंग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष ठूठीबारी को दिये निर्देश

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

श्रावण मास और कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने थाना ठूठीबारी क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध इटहिया शिव मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने का निर्देश दिया। सबसे पहले डीएम और एसपी ने पंचमुखी भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। इसके बाद एसडीएम व सीओ निचलौल से मेले की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। एसपी ने मातहतों को निर्देश दिया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया जाय, उन्होंने इसके लिए सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया। मौके पर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरती जाए। CCTV कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बनाए रखने और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को सक्रिय रखने का आदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान, ठूठीबारी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे। मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत कर स्थानीय आवश्यकताओं की भी जानकारी ली गयी।

सुरक्षा को देखते हुए मंदिर परिसर में 28 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। मंदिर परिसर में सफाई, बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन सतर्क है। दुकानदारों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Karunakar Ram Tripathi
5

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap