Tranding
Wed, 23 Jul 2025 07:37 PM
अपराध / Jul 13, 2025

वज्रपात से हुई दो युवकों की हुई मौत, एक जख्मी।

रिपोर्ट:विनोद विरोधी

गया, बिहार।

जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत सूर्य मंडल स्थित डोभी चेकपोस्ट के निकट डोभी से बाराचट्टी की ओर मोटरसाइकिल से आ रहे थे इसी बीच देर शाम अचानक मोटरसाइकिल पर वज्रपात हो गया।जिसमें वाइक सवार दो व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी वहीं एक व्यक्ति को मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन व्यक्ति सवार थे जिसमें वकील कुमार पिता देवराज मांझी (उम्र 16 वर्ष)के रुप में पहचान की गयी है जो गुरुआ थाना के नीमा गांव के निवासी है वहीं विकास कुमार पिता राजेंद्र मांझी तथा अंकित कुमार पिता संजय मांझी यह दोनों झाझ गांव थाना धनगांई के निवासी थे उक्त तीनों डोभी से आ रहे हैं बाइक से सूर्य मंडल चेक पोस्ट पर वज्रपात होने से मौके पर ही इनकी मौत हो गई। वहीं वकील कुमार पिता देवराज मांझी को स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक जांच के उपरांत गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
8

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap