पर्यावरण संरक्षण के लिए करें पौधारोपण : डॉ. ओपी टांक
-कठपुतली नगर में पौधारोपण कर सार-संभाल का लिया संकल्प
वसीम अकरम कुरैशी
जयपुर। संकल्प आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में रविवार को यहां ज्योति नगर स्थित कठपुतली नगर में पौधारोपण किया गया। कठपुतली नगर विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. ओपी टांक के निर्देशन में आंगनबाड़ी, स्कूली बच्चों एवं समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बस्ती के परिसर में कई छायादार पौधों को रोपा तथा उनकी सार-संभाल का संकल्प लिया।
इस मौके पर विकास समिति के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, सुनील मंडल, कृष्णा मंडल, विनोद भाट एवं बस्ती के बाल गोपाल सहित सभी ने पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने की शपथ ली।
इस मौके पर डॉ. ओपी टांक ने कहा कि यदि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना है तो हरियाली को प्रोत्साहन देना होगा। आज का किया गया पौधारोपण आने वाली नस्लों के लिए स्वास्थ्यवर्धक होगा। उन्होंने सभी उपस्थित जनों को शपथ दिलाई कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण कर उनकी सार-संभाल करेंगे।