शाफिया खान के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत।
भारत समाचार एजेंसी
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नर्सिंग संवर्ग में पद नाम में परिवर्तन किए जाने पर नर्सेज कर्मचारी संवर्गों में खुशी की लहर व्याप्त है। कर्मचारियों की यह मांग वर्षों से लंबित थी। इसी क्रम में राजकीय नर्सिंग संघ, गोरखपुर का एक प्रतिनिधिमंडल शाफिया खान के नेतृत्व में प्रदेश के अध्यक्ष शर्ली भण्डारी एवं महामंत्री अशोक कुमार से मिलकर बधाई दी है। इस मौके पर चंद्रमा पांडे, दिव्या शंखधर समेत कई लोग उपस्थित रहीं। प्रदेश अध्यक्ष ने जनपद के पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी एवं संवर्ग की समस्याओं को दूर किए जाने का आश्वासन भी दिया। गोरखपुर जिला चिकित्सालय में बतौर नर्सिंग आफिसर तैनात शाफिया खान ने बताया कि पदनाम परिवर्तन की लड़ाई कई वर्षों से चल रही थी, अब जाकर हमें कामयाबी मिली है। इससे नर्सिंग स्टाफ के आत्म बल एवं सम्मान में भी काफी वृद्धि हुई है।