शौर्यादल योजना के तहत् महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मास्टर ट्रेनर्स हेतु एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण के आयोजन।
भारत समाचार एजेंसी
डाॅ रामजी शरण राय
दतिया, मध्यप्रदेश।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविन्द उपाध्याय के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मास्टर ट्रेनर्स हेतु एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित पोषण क्लब में प्रातः 10ः00 बजे से किया गया। कार्यक्रम माननीय जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री मोदिता पिन्टो के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती कल्पना राजे वैस ने की। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य श्री रामजी शरण राय, श्री संतोष तिवारी] श्रीमती कृष्णा कुशवाहा] श्री वैभव खरे] आत्म रक्षा प्रशिक्षक श्री अनिल जी] वन स्टाॅप सेन्टर से सुश्री रीना गौतम एवं विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा जिले की समस्त परियोजनाओं से शौर्यादल सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविन्द उपाध्याय द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों एवं अतिथियों को कार्यक्रम की रूप-रेखा से परिचित कराते हुये बताया गया कि हमारे देश में पुरूषों के साथ साथ महिलाओं को कार्य करने का उचित माहौल प्राप्त हो ताकि वे देश के विकास में पर्याप्त योगदान प्रदान करने में समर्थ हो सकें। अतः शौर्यादल के माध्यम से ऐसा समाज बनाने की ओर प्रयास किये जा रहे हैं जिससे महिलाओं को भी कार्य करने हेतु उचित वातावरण प्रदान किया जा सके जिससे वे देश के विकास में सहभागी बन सकें। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा शौर्यादल के रूप में किशोरी बालिकाओं व महिलाओं को एक मंच प्रदान किया गया है जहां वह समाज सेवा के साथ साथ खुद का व्यक्तित्व विकास करते हुये अपने आस पास के परिवेश को बाल विवाह] महिला हिंसा] भ्रूण हत्या] दहेज आदि कुरीतियों से मुक्त करने में सहायता कर सकें इस हेतु ही ऐसे प्रशिक्षण समय समय पर आयोजित किये जाते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला न्यायाधीश एवं सचिव] जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री मोदिता पिन्टो द्वारा महिलाओं को संरक्षण प्रदान करने वाले कानूनों जैसे पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट] घरेलू हिंसा अधिनियम] दहेज प्रतिषेध अधिनियम] कार्यस्थल पर महिलााओं का लैगिंक उत्पीडन एवं किशोर न्याय अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये बताया गया कि शौर्यादल सदस्यों को महिलाओं को संरक्षण प्रदान करने वाले कानूनों की जानकारी आवश्यक रूप से होना चाहिए ताकि वे आपात स्थिति में महिलाओ को आवश्यक सलाह एवं सहायता प्रदान कर सकें।
कार्यक्रम में मौजूद बाल कल्याण समिति सदस्य श्री रामजीशरण राय द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को जेण्डर एवं लिंग की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुये बताया गया कि हमारे समाज में लड़के और लड़कियों के प्रति जेण्डर असमानता मौजूद है समाज की मानसिकता पितृसत्तात्मक होने की वजह से लड़कियों को हर क्षेत्र में कमतर आंका जाता है परन्तु यदि आज के परिवेश में देखा जाये तो लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं। आज महिलायें देश की राष्ट्रपति से लेकर हवा में परवाज करती हुईं युद्धक विमान तक उड़ा रहीं हैं।
कार्यक्रम में मौजूद सुश्री रीना गौतम द्वारा हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिये विभाग द्वारा संचालित वन स्टाॅप सेन्टर की कार्य प्रणाली एवं महिलाओं एवं बालिकाओं को सेन्टर द्वारा प्रदाय की जाने वाल सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसी क्रम में विधि परिवीक्षा अधिकारी श्री कुश मिश्रा द्वारा प्रतिभागियों से परिचर्चा करते हुये बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के संबंध में जानकरी प्रदान की गई। इसी क्रम में आत्मरक्षा प्रशिक्षक श्री अनिल जी द्वारा प्रतिभागियों को आत्म रक्षा का महत्व बताते हुये विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों में प्रयोग किये जाने वाले दाव पेंच एवं ट्रिक्स का प्रदर्शन करके दिखाया गया।
शौर्यादल के सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुये बाल संरक्षण अधिकारी श्री बृजेन्द्र सिंह कौरव द्वारा शौर्यादल सदस्यों को फील्ड में किस प्रकार कार्य करना चाहिए इसकी जानकारी देते हुये बताया गया कि शौर्यादल समाज व शासन के मध्य सेतु के रूप में कार्य करता है। एवं हिंसा पीडित महिलाओं को सलाह] सुरक्षा] सहायता प्रदान करने की कार्यवाही करता है। उनके द्वारा प्रतिभागियों को चाइल्ड हेल्प लाइन 1098] महिला हेल्प लाइन 1091] 1090 की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती कृष्णा कुशवाहा] श्री संतोष तिवारी एवं श्री वैभव खरे ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं दतिया बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती कल्पना राजे वैस ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा कि आज आपने प्रशिक्षण में जो भी सीखा है उसे केवल अपने तक ही सीमित न रखते हुये अपने ग्राम] वार्ड एवं क्षेत्र के जन सामान्य एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का पूर्ण प्रयास करें जिससे ज्ञान की यह सरिता पूरे समाज में प्रवाहित हो सके।
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन बाल संरक्षण अधिकारी श्री धीरसिंह कुशवाह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभाग की ओर से श्री आकाश श्रीवास्तव] श्री राजीव चैkबे] श्री शिवम गुप्ता] श्री आमिर खान] श्री घनश्याम राजपूत] श्री नारायण प्रजापति] विशेष किशोर पुलिस इकाई से श्री जण्डेल सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे। अंत में श्री मनीष शर्मा द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का सफल प्रशिक्षण हेतु आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।