हजरत इमाम हुसैन के तीजा फतेहा के मौके पर 72वां पौधा इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारीश ने लगाकर खेराजे अकीदत पेश किया।
भारत समाचार एजेंसी
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी हर साल की तरह इस साल भी हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों ने जो कर्बला के मैदान मे शहादत दी सभी के याद में 72 पौधा लगाने का काम पिछले कई दिनों से विभिन्न स्थानों पर करती चलती आ रही है
पहला पौधा इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन व सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैयद अदनान फर्रूख शाह मियां साहब के साहबजादे अयान शाह ने लगाकर इस कार्यक्रम का शुरूआत किया इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने बताया कि आज 72वां पौधा मियां साहब इस्लामी इंटर कॉलेज बक्सीपुर के प्रबंधक महबूब सईद हारीश के हाथों लगाया जा रहा है कमेटी का 72वां पौधा कई वर्षों से महबूब सईद हारीश लग रहे हैं पौधा रोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महबूब सईद हारीश ने कमेटी के कार्यकी सराहना करते हुए कहा कि यह कमेटी मोहर्रम में हीनहीं काम करती बल्कि सभी त्योहारों में अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाहन करती है हम कमेटी के सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं यह काम जो पौधारोपण का है उसे पूरी ईमानदारी से अंजाम दिया और 72वां पौधा लगाकर पौधा रोपण कार्यक्रम का समापन हो गया
कमेटी को आज मै विश्वास दिलाता हूं की जो भी काम होगा बताइएगा इसे पूरा करने का पूरा प्रयास करूंगा
पौध रोपण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद व महासचिव हाजी सोहराब खान मोहम्मद आदिल अख्तर खान शकील शाही सैयद वसीम इकबाल कबीर अली मेहंदी हसन आफाक अहमद खान डॉक्टर जावेद मोहम्मद वसीम तमाम लोग उपस्थित थे