बेतिया में ट्रेन पर पथराव, एसी कोच के शीशे टूटे
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
मुजफ्फरपुर से पोरबंदर जाने वाली 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन पर शाम में आसामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया,इससे ट्रेन की एसी कोच के शीशे टूट गए, हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं लगी। घटना बेतिया स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद हुई।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण कुछ यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सके,इसको लेकर ट्रेन खुलने के बाद लोगों ने एक बोगी पर पथराव कर दिया। ट्रेन के नरकटियागंज जंक्शन पहुंचने पर शीशे को टूटे हिस्से की स्टीकर लगाया गया। नरकटियागंज आरपीएफ के पोस्ट कमांडर,ऋतुराज कश्यप ने संवाददाता को बताया कि पोरबंदर एक्सप्रेस पर पथराव की सूचना मिली है घटना की जांच की जा रही है मामला दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।