Tranding
Thu, 24 Jul 2025 03:39 AM
धार्मिक / Apr 12, 2025

स्पर्श एकेडमी के स्थापना दिवस पर अखण्ड रामायण पाठ का हुआ आयोजन

परतावल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश

महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल में स्थित स्पर्श एकेडमी के स्थापना दिवस के अवसर पर श्रीरामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया। 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव एवं संस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्ण विधि-विधान, हवन-आहुति के साथ पूर्णाहुति संपन्न हुआ। यह आयोजन 11 अप्रैल से आरंभ हुआ था, जिसमें श्रद्धालुजन दो दिन तक अखण्ड रामायण पाठ में सम्मिलित हुए।

समापन के अवसर पर आयोजित भव्य प्रसाद वितरण में लगभग 500 श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उपस्थित जनों ने न केवल प्रसाद ग्रहण किया, बल्कि संकटमोचन श्री हनुमान जी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

इस अवसर पर पनियरा विधान सभा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। साथ ही क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के निदेशक, चिकित्सकगण, सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व छात्र, अभिभावकगण, शुभचिंतक पत्रकार एवं परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

स्पर्श एकेडमी के प्रबन्धक डॉ. राज कुमार सिंह ने कहा की कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, संस्कार और आध्यात्मिक चेतना को नवपीढ़ी तक पहुँचाना रहा, जिसे उपस्थित सभी जनों ने सराहा।स्पर्श एकेडमी परिवार ने सभी आगंतुकों, सहयोगियों एवं श्रद्धालुजनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर करते रहने का संकल्प लिया।

Karunakar Ram Tripathi
33

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap