बालाजी शिक्षण सेवा संस्थान एवं राष्ट्र गौरव फाउंडेशन गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में कल दिनांक 28 मार्च को।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
बालाजी शिक्षण सेवा संस्थान एवं राष्ट्र गौरव फाउंडेशन गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में कल दिनांक 28 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को नेपाल क्लब गोरखपुर में वृहद निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन हो रहा है।
शिविर में ईसीजी बीपी और सुगर की निःशुल्क जांच की जाएगी।
इस निःशुल्क जांच में शिविर में चरक हार्ट इंस्टीट्यूट लखनऊ के डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव कार्डियक थोरेसिस वैस्क्युलर सर्जन, एवं चरक हॉस्पिटल के ही डॉ नीतिश रंजन न्यूरोसर्जन भी मरीजों के जांच के लिए उपस्थित रहेंगे।